
Class में लैपटॉप छोड़ना Female Teacher को पड़ा भारी, Student के साथ अश्लील तस्वीरें हुईं Viral; गंवानी पड़ी नौकरी
Zee News
आरोपी टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ तीन बार शरीरिक संबंध बनाए. उसने दोनों की कई अश्लील फोटो भी अपने लैपटॉप में सहेजकर रखी थीं, जिनके आधार पर मामले का खुलासा हुआ और टीचर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. जांच में कई छात्रों ने इस अवैध रिश्ते को लेकर गवाही दी.
वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली टीचर (Teacher) की एक गलती ने उसके ‘गलत संबंधों’ को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया. टीचर अपना लैपटॉप स्कूल में भूल गई थी, जहां मौका पाकर स्टूडेंट्स (Students) ने उसकी पड़ताल की और फिर जो कुछ उन्हें दिखाई दिया वो वायरल हो गया. महिला शिक्षिका पर अपने एक छात्र से तीन बार शारीरिक संबंध (Physical Relation) बनाने का आरोप है. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, चैफेज ट्रांसफर हाईस्कूल (Jill Chaifetz Transfer High School) की 26 वर्षीय टीचर Heidi Prytherch पर अपने स्टूडेंट से फिजिकल रिलेशन बनाने का आरोप लगा है. आरोपी टीचर ने गलती से अपना लैपटॉप क्लास रूम में ही छोड़ दिया था, जिसमें किसी तरह का लॉक नहीं लगा था. इसके बाद कुछ छात्रों ने उसे खोलकर पड़ताल की, तो टीचर की अश्लील तस्वीरें नजर आईं. टीचर के साथ एक लड़का भी दिखाई दिया, जो उसी स्कूल का स्टूडेंट है. कुछ दिनों बाद अश्लील तस्वीरें वायरल हो गईं. शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया था कि तस्वीरें लीक कैसे हुईं, लेकिन जांच में सब कुछ स्पष्ट हो गया है.