
Claim: दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध में धकेल सकते हैं Aliens, पूर्व में कर चुके हैं कोशिश
Zee News
एलियंस और उनके अस्तित्व को लेकर अक्सर दावे होते रहते हैं. अब अमेरिका के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने एक घटना का हवाला देते हुए चेतावनी दी है कि एलियंस तीसरे विश्व युद्ध की वजह बन सकते हैं. वो परमाणु हथियार प्रणालियों के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं.
वॉशिंगटन: क्या एलियंस (Aliens) तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की वजह बन सकते हैं? ये सवाल खड़ा हुआ है एक पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी के दावे से, जिसमें उन्होंने एलियंस को परमाणु हथियार प्रणालियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखने की बात कही है. अधिकारी का कहना है कि एलियंस की यह हरकत दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की आग में धकेल सकती है. वह जल्द ही इस बारे में सबूत पेश करने वाले हैं.
‘डेली स्टार’ में छपी खबर के अनुसार, अमेरिका के पूर्व वायु सेना प्रमुख रॉबर्ट सालास (Robert Salas) का दावा है कि 24 मार्च, 1967 को उनकी सभी दस अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (Intercontinental Ballistic Missiles) निष्क्रिय हो गईं थी. उस वक्त वो मोंटाना के माल्मस्ट्रॉम एयर फोर्स बेस (Air Force Base) में एक भूमिगत लॉन्च सिस्टम के ऑन-ड्यूटी कमांडर थे.