
Chinese Zoo में Wolf के पिंजरे में रखा गया Dog, ऐसे खुल गई पोल
Zee News
Chinese Zoo Tries To Pass Off Dog As Wolf: चिड़ियाघर में घूमने गए एक विजिटर ने भेड़िये के पिंजरे में रखे गए कुत्ते का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जियानिंग: चीन में हुबेई प्रांत के एक चिड़ियाघर (Zoo) में कुत्ते को भेड़िया बताकर रखा गया था, जिसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया. चिड़ियाघर (Zoo) के कर्मचारियों ने एक बूढ़ा भेड़िया मरने के बाद उसके पिंजरे में पालतू कुत्ते को रख दिया. बता दें कि कुत्ते को भेड़िया बताकर चिड़ियाघर (Zoo) में रखे जाने की खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि भेड़िये के पिंजरे में कुत्ता आराम कर रहा है.