![China: शादी से कुछ देर पहले लड़के पता चला दुल्हन है उसकी बहन, फिर ऐसे हुई दोनों की शादी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/06/799861-marriage-9486.jpg)
China: शादी से कुछ देर पहले लड़के पता चला दुल्हन है उसकी बहन, फिर ऐसे हुई दोनों की शादी
Zee News
चीन (China) में एक शादी के कुछ देर पहले लड़के को पता चला कि दुल्हन उसकी बहन है. हालांकि शादी में नया मोड़ उस समय आ गया, जब शादी पर कोई रोक नहीं लगी.
बीजिंग: चीन (China) में एक शादी के दौरान एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां शादी से कुछ देर पहले ही लड़के को पता चला कि दुल्हन उसकी बहन है. दरअसल, चीन के जिआनग्सू प्रांत के सोझोउ में शादी के दौरान लड़के की मां की नजर होने वाली दुल्हन के हाथों पर पड़ी और जोर-जोर से रोने लगी. लड़के की मां ने दुल्हन के हाथ पर बर्थ मार्क देखकर पहचान लिया और बताया कि यह उनकी बेटी है, जो बचपन में बिछड़ गई थी. इसके बाद लड़की की वर्तमान माता-पिता से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि करीब 20 साल पहले लड़की को गोद लिया था. उन्होंने बताया कि लड़की सड़क किनारे मिली थी.More Related News