
China में बाढ़ का कहरः हजारों लोग बेघर, कई शहरों की सड़कें पानी में डूबी
Zee News
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पूरी सड़कें जलमग्न हो गई है.
बीजिंगः पड़ोसी देश चीन में कई दिनों से चल रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. चीन में मूसलाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आ गई है. जिससे लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थान चले गए हैं और स्टेशन और सड़कें जलमग्न हो गई हैं. हजारों लोग हुए बेघर चीन के हेनान प्रांत में रिकॉर्ड बारिश के बाद 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ आने के बाद से झेंग्झौ शहर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है.