![China में जासूसी के आरोपी गिरफ्तारी के 2 साल बाद शुरू हुई कनाडाई नागरिक के खिलाफ सुनवाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/22/790004-court-order.jpg)
China में जासूसी के आरोपी गिरफ्तारी के 2 साल बाद शुरू हुई कनाडाई नागरिक के खिलाफ सुनवाई
Zee News
चीन में जासूसी के आरोप में दो कनाडाई नागरिकों पर केस चल रहा है. दोनों को करीब-करीब दो साल पहले चीन में हिरासत में लिया गया था. उन्हें जून 2020 में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोपित किया गया था.
बीजिंग: चीन (China) में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कनाडा (Canada) के एक और नागरिक के खिलाफ बीजिंग (Beijing) में सोमवार से मुकदमे की सुनवाई शुरू हो गई. चीनी टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी हुवावे (Huawei) के एक वरिष्ठ अधिकारी मेंग वानझोउ की दिसंबर 2019 में हुई गिरफ्तारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने एनालिस्ट और फॉर्मर डिप्लोमैट माइकल कोवरिग को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ बीजिंग में सुनवाई शुरू हो गई. इससे पहले, शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी शहर दांडोंग में इंडस्ट्रियलिस्ट माइकल स्पावोर के खिलाफ शुरुआती सुनवाई हुई थी. हालांकि, कनाडाई डिप्लोमैट्स को सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने दिया गया.More Related News