
China के Debt Trap में फंसा Montenegro, कर्ज चुकाने के पैसे नहीं, Dragon को देनी पड़ सकती है अपनी जमीन
Zee News
चीन (China) लगातार मोंटेनेग्रो पर कर्ज चुकाने का दबाव डाल रहा है, लेकिन उसके पास पैसा ही नहीं है. ऐसे में यह आशंका उत्पन्न हो गई है कि चीन इस यूरोपीय देश की जमीन पर कब्जा जमा लेगा. वो श्री लंका सहित कई देशों के साथ पहले ही ऐसा कर चुका है.
बीजिंग कर्ज देकर जाल में फंसाने की चीन (China) की साजिश से पूरी दुनिया वाकिफ है, इसके बावजूद भी कई देश उसका शिकार बन जाते हैं. श्रीलंका, मालदीव के बाद अब एक और देश चीनी साजिश की भेंट चढ़ने जा रहा है. यूरोप का छोटा सा देश मोंटेनेग्रो (Montenegro) ड्रैगन के जाल में इस कदर फंस गया है कि अब उसके बाहर निकलने की उम्मीद बेहद कम है. दरअसल, मोंटेनेग्रो ने बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत भारी भरकम कर्ज लिया था. इन पैसों से उसे विशाल हाईवे बनाना था, लेकिन न हाईवे पूरा बना और न ही वो अब कर्जा चुकाने की स्थिति में है. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार चीन (China) पूरा कर्ज चुकाने के लिए मोंटेनेग्रो पर दबाव डाल रहा है. यदि मोंटेनेग्रो यह कर्ज नहीं लौटा पाता है, तो वह दिवालिया हो जाएगा और चीन उसकी जमीन पर कब्जा कर सकता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी चीन की सरकारी कंपनी चाइना रोड एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (China Road and Bridge Corporation) पर है और वह चीन से बुलाए गए मजदूरों के जरिए पुल बना रही है. कंपनी 270 मील लंबे हाईवे के पहले सेक्शन (सर्बिया के बेलग्रेड) तक का काम भी पूरा नहीं पाई है. लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि चीनी कंपनी जानबूझकर काम धीरे कर रही है, ताकि ड्रैगन को मोंटेनेग्रो पर दबाव बनाने का मौका मिल जाए.