
China की दबंगई, Philippine के समुद्र में 200 नौकाएं भेजकर किया 'घुसपैठ' से इनकार
Zee News
दुनियाभर में अपना विस्तारवादी एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे चीन की दबंगई एक बार सामने आई है. चीन (China) ने फिलीपीन (Philippine) के दावे वाले समुद्री क्षेत्र में 200 नौका भेजकर उसे अपना बताया है.
बीजिंग: चीन (China) ने फिलीपीन (Philippine) के समुद्री क्षेत्र में 200 नौकाओं की घुसपैठ कराने से इनकार किया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दावा किया कि खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाली चीन की 200 से अधिक नौकाओं (Chinese Yacht) फिलीपीन के दावे वाले एक प्रवाल पर लंगर डालना पड़ा. चीन ने फिलीपीन के इस आरोप को खारिज कर दिया है कि उसने जानबूझ कर ऐसा किया. चीनी (China) विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि व्हिट्सन रीफ स्पार्टली द्वीपों का हिस्सा है. वह दक्षिण चीन सागर के मुख्य द्वीपों में शामिल है और इस समूचे क्षेत्र पर चीन का दावा है. उन्होंने कहा,‘हाल ही में खराब मौसम के कारण मछली पकड़ने वाली कुछ चीनी नौकाओं (Chinese Yacht) ने तेज हवा से बचने के लिए व्हिट्सन रीफ के पास आश्रय लिया था. मुझे लगता है कि यह सामान्य चीज थी और सभी पक्षों को इसे तार्किक रूप से लेना चाहिए. ’