
China का Nuclear Plan उजागर: Ballistic Missiles रखने के लिए बना रहा 100 से अधिक Silos, US की नींद उड़ी
Zee News
अमेरिका ने रिपोर्ट पर चिंता जताते हुए कहा कि 100 से अधिक नए साइलो के निर्माण का मतलब है कि चीन के परमाणु शस्त्रागार में अपेक्षा से अधिक तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है. विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि साइलो का निर्माण चिंता का विषय है और ये चीन की मंशा पर सवाल उठाता है.
वॉशिंगटन: दुनिया पर कब्जे का ख्वाब देख रहे चीन (China) से आई एक खबर ने अमेरिका (America) की चिंता बढ़ा दी है. इस खबर में बताया गया है कि चीन तेजी से मिसाइल क्षमता बढ़ाने में लगा है और इसी के तहत वह उत्तर-पश्चिमी शहर युमेन के पास एक रेगिस्तान में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों (Intercontinental Ballistic Missiles) के लिए 100 से अधिक नए साइलो का निर्माण कर रहा है. साइलो ऐसे स्टोरेज कंटेनर होते हैं, जिनके अंदर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें रखी जाती हैं. इसका मतलब साफ है कि बीजिंग की योजना आने वाले दिनों में कई और खतरनाक मिसाइलों के परीक्षण की है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price) ने गुरुवार को कहा कि जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉनप्रोलिफरेशन स्टडीज (James Martin Center for Nonproliferation Studies) की रिपोर्ट बताती है कि गांसु प्रांत में बनाए जा रहे 119 साइलो (Silos) परमाणु बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए चीन के मौजूदा लॉन्च फैसिलिटी के समान हैं. जिसका मतलब है कि चीन के परमाणु शस्त्रागार में अपेक्षा से अधिक तेजी से बढ़ोत्तरी हो सकती है. प्राइस ने कहा कि साइलो का निर्माण चिंता का विषय है और ये चीन की मंशा पर सवाल उठाता है.