
China: एक साल तक Pregnant होने की कोशिश की, जब Doctor के पास पहुंची तो सच जानकर हैरान रह गई महिला
Zee News
विशेषज्ञों के अनुसार, 46 XY वाले कुछ लोगों में पूरी तरह से अविकसित मादा प्रजनन अंग होते हैं, जैसे कि गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब, जबकि कुछ में नहीं होते. सर्जरी या हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के जरिए इसका इलाज किया जा सकता है. हालांकि, पीड़ित महिला इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं ले पाई है.
बीजिंग: चीन (China) में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां मां बनने की कोशिश कर रही महिला को पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि पुरुष है. महिला पिछले एक साल से प्रेग्नेंट (Pregnant) होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन सफल नहीं हुई. हाल ही में जब वह अपने पैर की चोट को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंची, तब उसे पता चला कि वह महिला नहीं बल्कि पुरुष है. डॉक्टर ने महिला को बताया कि उसमें पुरुष वाई गुणसूत्र (Male Y Chromosome) हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह जीवन भर महिला के रूप में रह सकती है. दरअसल, 25 वर्षीय शादीशुदा महिला अपने चोटिल टखने के एक्स-रे (X-Ray) के लिए डॉक्टर के पास गई थी. जहां डॉक्टर ने उसे बताया कि वह दुर्लभ कंडीशन (Rare Condition) से पीड़ित है और इसी वजह से उसे कभी पीरियड नहीं हुए और न ही वह प्रेग्नेंट हो पाई. 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की असल पहचान छिपाने के लिए उसे पिंगपिंग नाम दिया गया है. डॉक्टर के खुलासे के बाद वह सदमे में है.