![Chhavi Mittal ने बताया कैंसर का दर्द, यूजर ने कहा- फिर शुरू ड्रामा, मिला ये जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/chhavi_mittal1-sixteen_nine.jpg)
Chhavi Mittal ने बताया कैंसर का दर्द, यूजर ने कहा- फिर शुरू ड्रामा, मिला ये जवाब
AajTak
छवि मित्तल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैंसर के डिटेक्ट होने के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कई लोगों ने छवि मित्तल को इस वीडियो के जरिए कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें सराहा है तो कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है.
पिछले कुछ महीनों से टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखती आ रही हैं. एक्ट्रेस अब कैंसर से फ्री हो चुकी हैं. इनके सोशल मीडिया पोस्ट कुछ और नहीं तो लाखों लोगों के लिए इंस्पीरेशन से कम नहीं. इन पोस्ट्स के जरिए एक्ट्रेस बता पा रही हैं कि वह आखिर किस तरह इससे रिकवर हो रही हैं. इसी बीच एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर डाला है. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ये सभी पोस्ट केवल सहानुभूति के लिए कर रही हैं. छवि मित्तल ने इस यूजर के कॉमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है. साथ ही उसकी झाड़ भी लगाई है.
छवि मित्तल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैंसर के डिटेक्ट होने के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कई लोगों ने छवि मित्तल को इस वीडियो के जरिए कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें सराहा है तो कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है. एक यूजर ने छवि मित्तल के इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, "ओह, तो अच्छा तुम फिर आ गई यहां सहानुभूति हासिल करने और खुद का पीआर करने भी."
छवि ने दिया रिप्लाई छवि मित्तल ने जैसे ही इस यूजर का कॉमेंट पड़ा, उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, "यह कॉमेंट मेरी पोस्ट पर कल से है. जहां मैंने कैंसर के बारे में बात की थी और बताया था कि किस तरह मैं इससे जूझ चुकी हूं. सुप्रिया, मैंने कैंसर को नहीं चुना. कैंसर ने मुझे चुना था. जिस इमोशनल ट्रॉमा से कैंसर सर्वाइवर जूझता है, तुम उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. जो लोग हमारे करीब भी होते हैं न, वे भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. तुम तो यह भी नहीं जानती हो कि मैंने इसके बारे में खुलकर बोलने के लिए कितनी हिम्मत जुटाई है, वह भी पब्लिक प्लेस पर. जिस तरह तुमने एक कैंसर सर्वाइवर को ट्रोल करने की कोशिश की है, वह अद्भुत है. वैसे जिस तरह तुम मेरी सोच के बारे में नहीं सोच पा रही हो कि मैंने यह किस तरह वीडियो बनाया है, मैं भी नहीं सोच पा रही हूं कि तुम अपनी लाइफ में कितने ट्रॉमा में हो. तुम किस तरह की निगेटिविटी में घिरी हुई हो. जैसे मैं सोशल मीडिया पर बाकी की चीजें शेयर करती हूं, मैं तुम्हारे लिए दुआ करूंगी कि तुम्हें शांति मिले."
वर्कफ्रंट की बात करें तो छवि मित्तल कई पॉपुलर इंडियन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस 'कृष्णादासी', 'एक चुटकी आसमां', 'तुम्हारी दिशा' और 'तीन बहूरानियां' में दिख चुकी हैं. इसके अलावा छवि मित्तल, सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर की फिल्म 'एक विवाह, ऐसा भी' में भी नजर आ चुकी हैं.