
ChatGPT और AI पर उठने लगे सवाल! साइंस पर फैल सकती हैं गलतफहमियां
Zee News
ChatGPT: चैटजीपीटी विज्ञान को लेकर भ्रामक सूचनाएं दे सकते हैं चैटजीपीटी या अन्य एआई मंच साइंस को लेकर गलतफहमियां बढ़ा सकते हैं.
नई दिल्ली: हाल फिलहाल तक अगर आप किसी विवादित वैज्ञानिक विषय जैसे कि मूल कोशिका अनुसंधान, परमाणु ऊर्जा की सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन के बारे में और अधिक जानना चाहते थे तो आप संभवत: गूगल पर सर्च करते. गूगल पर कई स्रोत मिलने के बाद आप जो पढ़ना चाहते या जिस वेबसाइट पर पढ़ना चाहते हैं वह चुनते हैं. अब आपके पास एक और विकल्प है : आप चैटजीपीटी या विभिन्न प्रकार की सामग्री उत्पन्न करने वाले कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) मंच पर अपना सवाल पूछ सकते हो और आपको फौरन पैराग्राफ रूप में संक्षिप्त जवाब मिलता है.