Champions Trophy 2025: Pakistan में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी पर छाए संकट के बादल? ICC ने दिया जवाब
AajTak
पाकिस्तान में एक लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन होने जा रहा है. अभी भी कई टीमों की ओर से इसपर संशय व्यक्त किया गया है, जिसपर अब आईसीसी ने बयान दिया है.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में एक लंबे वक्त के बाद आईसीसी इवेंट होने जा रहा है. आईसीसी ने जिस शेड्यूल का ऐलान किया है उसके मुताबिक पाकिस्तान में 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है. भारतीय क्रिकेट टीम इस इवेंट में हिस्सा लेगी या नहीं, अभी कुछ तय नहीं है. लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर अब आईसीसी का बयान आया है. आईसीसी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान में 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी बिल्कुल सही तरीके से होगी, किसी भी टीम को वहां जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. बता दें कि करीब 29 साल बाद ऐसा हो रहा है कि पाकिस्तान में कोई आईसीसी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इससे पहले साल 1996 में पाकिस्तान में 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन हुआ था, जो उसने भारत, श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से किया था. पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था, उसके बाद से ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होना काफी कम हुआ है. The ICC has unveiled its new Global Growth strategy with a vision of making the game more accessible to nations, players and the fans, while placing women's cricket at the forefront. Details 👇 https://t.co/vs7Mt0akse
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.