
Celebrity Chef Gordon Ramsay की बेटी Holly का दो बार हुआ था यौन उत्पीड़न, महीनों मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में रहीं भर्ती
Zee News
होली ने बताया कि वह पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर का शिकार हो रही थीं और उन्होंने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था. उन्होंने यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में काफी समय तक किसी को कुछ नहीं बताया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लंदन: सिलेब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे (Gordon Ramsay) की बेटी का 18 साल की उम्र में दो बार यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) हुआ था. जिसकी वजह से उसे बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी और अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. इसका खुलासा खुद रामसे की बेटी होली (Holly) ने किया है. अब 21 वर्ष की हो चुकीं होली ने बताया कि उन घटनाओं के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं, गॉर्डन रामसे ने उन्हें इससे बाहर निकलने में मदद की. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यौन उत्पीड़न की घटनाओं की वजह से होली पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) का शिकार हो गई थीं और उन्हें करीब तीन महीनों तक मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में रखा गया था. अपने पॉडकास्ट में होली ने बताया कि जब उन्होंने यूनिवर्सिटी में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स ज्वाइन किया तो वे बेहद उत्साहित थीं. सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनकी जिंदगी बदल गई.