CBSE आज जारी करेगा क्लास 10 और 12 की Datesheet, ऐसे करें डाउनलोड
Zee News
CBSE Class 10 And 12 Datesheet 2022: सीबीएसई की डेटशीट जारी होने से पहले ही कुछ छात्रों और अभिभावकों ने परीक्षा ऑनलाइन करवाने की मांग शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज (सोमवार को) क्लास 10 और क्लास 12 की डेटशीट (CBSE Datesheet) जारी करेगा. इस बार क्लास 10 और क्लास 12 की परीक्षा (Class 10 And Clas 12 Exam) साल में दो बार होगी. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि सीबीएसई आज 18 अक्टूबर को एग्जाम के टर्म-1 की डेटशीट जारी करेगा. क्लास 10 और क्लास 12 की टर्म-1 की परीक्षा में 50 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?