
Canada: मैदान में घास काट रही महिला को प्लेन ने मारी जोरदार टक्कर, मौत
Zee News
Plane Hit Woman In Canada: महिला रनवे के पास एक घास के मैदान में ट्रैक्टर पर सवार थी. तभी अचानक वहां एक प्लेन आ गया और ट्रैक्टर से जा भिड़ा. इस हादसे में महिला की मौत हो गई.
क्यूबेक: कनाडा (Canada) के क्यूबेक (Quebec) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक प्लेन ने मैदान में घास काट रही महिला को टक्कर (Plane Hits Woman Near Airfield) मार दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना (Accident) क्यूबेक में सेंट-एस्प्रिट एयरफील्ड के पास हुई. बता दें कि पीड़िता की उम्र अभी सिर्फ 20 साल ही थी. वह रनवे के पास मैदान में घास काट रही थी. प्लेन लैंड होने के वक्त यह हादसा हो गया.