
Canada में सुलझ रही है Residential Schools में मिली कब्रों की गुत्थी, पीएम Justin Trudeau ने मांगी थी माफी
Zee News
Thousands Bodies Found At Residential School in Canada: देश के आवासीय स्कूलों में बनी गुमनाम कब्रों की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है. इनमें से कुछ कब्र को महज तीन फिट की खुदाई में मिलीं. स्कूलों को 1899 से लेकर 1970 तक रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा भी संचालित किया जाता था.
ओटावा: कनाडा (Canada) में जहां कभी पहले स्कूल हुआ करते थे, वहां अब लगातार बच्चों की कब्रें मिलने का सिलसिला जारी है. इस बार देश में लगातार तीसरे रेसिडेंशियल स्कूल में 182 गुमनाम कब्र मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले को लेकर Lower Kootenay Band ने अपने बयान में कहा कि ये कब्रें 7 से 15 साल की उम्र के बच्चों की हैं जो ब्रिटिश कोलंबिया स्थित क्रैनब्रुक के पास सेंट यूजीन मिशन स्कूल से बरामद हुई हैं. एक्सपर्ट्स ने इन स्कूली बच्चों के अवशेषों का पता लगाने के लिए ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार मैपिंग का इस्तेमाल किया. इससे पहले मई के महीने में कैमलूप्स इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल में अचिह्नित कब्रों में 215 बच्चों के अवशेष मिले थे. पिछले हफ्ते कनाडा सस्केचेवान प्रांत के पूर्व मैरीवल इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल (Former Marieval Indian Residential School) में खुदाई के दौरान 751 अचिह्नित कब्रों की खोज के बाद हड़कंप मच गया था.