
California: बच्चों के सामने स्विमिंग पूल में क्या कर रहा था Lesbian Couple, महिलाओं ने कहा Shame!
Zee News
Lesbian couple kissing in front of children at : इस घटनाक्रम को लेकर लोगों अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. कुछ लोगों ने इसे गैरजरूरी विवाद बताया तो कुछ लोगों ने इस सीन की तुलना गेम ऑफ थ्रोन्स के पांचवें सीजन के पात्र क्रिसी लैनिस्टर द्वारा किए गए मशहूर 'वॉक ऑफ शेम' से की.
कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया स्थित एक होटल में उस वक्त बवाल मच गया जब दो अस्वेत लेस्बियन महिलाएं स्विमिंग पूल में एक दूसरे को खुले आम किस कर रहीं थीं. इसके बाद वहां मौजूद महिलाओं के एक समूह ने इसकी आलोचना करते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए नसीहत दे दी. दरअसल ये महिलाएं वहां मौजूद कुछ बच्चों की वजह से नाराज हुईं जो उस सीन से कुछ असहज महसूस कर रहे थे. डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक ये समलैंगिग जोड़ा किम्प्टन सॉयर होटल में उस वक्त लोगों की टोकाटोकी का शिकार हुआ जब वहां मौजूद लोगों को लगा कि पब्लिक प्लेस में ये सब चीजें नहीं होनी चाहिए. काफी देर तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद लेस्बियन कपल हैरानी जताते हुए वहां से निकल गया. हालांकि इस कपल में से एक डोमिनिकी वेस्ली ने बाद में मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई देते हुए पूरे वाकये को निराशाजनक बताया. उनके एक अज्ञात प्रवक्ता के मुताबिक वहां मौजूद महिलाओं ने उन पर काफी भद्दे कमेंट किए जिससे वो असहज हो गईं.