
British Journalist ने बयां की झूठे प्यार में फंसने की कहानी, Video के नाम पर ब्लैकमेल करता था Boyfriend
Zee News
जरूरत से ज्यादा और जल्दी किसी पर विश्वास करना कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा ब्रिटिश पत्रकार एलेक्स फिलिप्स के हाल को देखकर लगाया जा सकता है. एलेक्स बिना जांच-पड़ताल किए एक शख्स के प्यार में पड़ गईं और उसके बाद जो हुआ, वो उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह था.
लंदन: ब्रिटेन की एक तेजतर्रार पत्रकार (British Journalist) झूठे प्यार के जाल में फंसकर लंबे समय तक ब्लैकमेल होती रही. अब उसने अपने डर और शर्मिंदगी से बाहर निकलकर आवाज उठाई है. साथ ही ऐसी महिलाओं की आवाज भी बन रही है, जो इस तरह के क्राइम का शिकार होती हैं. करीब तीन साल पहले एक युवक ने पत्रकार को प्रेम के जाल में फंसाकर उसके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे. 'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, GB न्यूज में काम करने वालीं एलेक्स फिलिप्स (Alex Phillips) की तीन साल पहले Brussels में एक शख्स से मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. एलेक्स अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) पर आंखमूंद कर भरोसा करती थीं, इसलिए उन्होंने कभी उसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश नहीं की और यही उनकी सबसे बड़ी गलती रही.