
Britain: 21 साल की महिला ने दिया करीब 6 Kg की बच्ची को जन्म, डॉक्टर भी रह गए दंग
Zee News
ब्रिटेन (UK) में एक नवजात के जन्म से जुड़ा अप्रत्याशित मामला सामने आया है. जहां के एस्टन सिटी में 21 साल की युवती ने करीब छह किलो की नवजात बच्ची को जन्म दिया है.
नई दिल्ली: ब्रिटेन (UK) में एक नवजात के जन्म से जुड़ा अप्रत्याशित मामला सामने आया है. जहां के एस्टन सिटी में 21 साल की युवती ने करीब छह किलो की नवजात बच्ची को जन्म दिया है. दरअसल 21 साल की एम्बर कंबरलैंड को लेबर पेन होने पर हॉस्पिटल ले जाया गया तो कुछ लोगों को ये लगा कि शायद वो जुड़वा बच्चों (Twins) को जन्म देगी. लेकिन जब डिलीवरी हो गई तो वहां मौजूद डॉक्टर और बाकी नर्सिंग स्टाफ भी हैरान हो गया. डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्बर की बेटी का जन्म के समय वजन करीब 13 पाउंड यानी लगभग 6 किलोग्राम था. पिछले महीने की 16 अप्रैल को हुई इस डिलीवरी के बाद खुद पैरेंट्स भी दंग रह गए थे. एम्बर ने बताया कि उसके डॉक्टर ने कहा था कि उसे जुड़वा बच्चा होगा. महिला ने ये भी कहा कि वह पेट में ही आने वाले मेहमान के शारिरिक विकास को महसूस कर रही थी. ये सारा घटनाक्रम उसने अल्ट्रासाउंड के दौरान भी देखा था.