
Britain: खून के थक्कों ने बढ़ाई परेशानी, 30 से कम उम्र के लोगों को AstraZeneca की जगह दूसरी वैक्सीन की पेशकश
Zee News
ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 30 लोगों ने खून में थक्के जमने की शिकायत की थी. इसमें से 7 लोगों की मौत हो गई है. इस के चलते ड्रग रेगुलेटर ने टेस्टिंग पूरी होने तक ये पेशकश की है.
लंदन: खून के थक्कों (Blood Clots) की शिकायत से बढ़ती टेंशन के बीच ब्रिटेन (Britain) ने 30 साल से कम उम्र के लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) की कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) की जगह दूसरी वैक्सीन लगाने की पेशकश की है. ब्रिटेन की मेडिसिन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने बुधवार को कहा, 'जब तक वह एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और खून के थक्कों के बीच संबंध का अध्ययन कर रही है, तब तक संबंधित आयु समूह के लोगों को फाइजर (Pfizer) और मॉडर्ना (Moderna) कंपनी के टीके लगाए जाने चाहिए.' हालांकि MHRA के प्रमुख, डॉक्टर जून रैने ने कहा कि जोखिमों की तुलना में इस टीके के अब भी फायदे अधिक हैं.