
Breaking News: Taliban के Baradar और Haqqani Group में सत्ता को लेकर हड़प
Zee News
कथित तौर पर अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार में हक्कानी गुट चाहता है कि सरकार में उसके सदस्य ज्यादा हों, वहीं मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने इसके खिलाफ अवाज उठाई है। फिलहाल दोनों गुटों में लगातार सत्ता को लकर झड़प जारी है।