![Brazil: रिलेशनशिप से ना कहा तो युवती के सीने पर चाकू से किए कई ताबड़तोड़ वार, मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/839908-man-stabbed-nursing-school-classmate-to-death.jpg)
Brazil: रिलेशनशिप से ना कहा तो युवती के सीने पर चाकू से किए कई ताबड़तोड़ वार, मौत
Zee News
Man Stabbed His Classmate To Death: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मैथ्यूज विक्टोरिया के पास आता है और दो मिनट तक दोनों के बीच बातचीत होती है. इसके बाद मैथ्यूज अपने बैग से धारदार चाकू निकालता है और विक्टोरिया के सीने पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले करने लगता है.
ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दरअसल यहां एक युवक ने अपनी नर्सिंग स्कूल की क्लासमेट को सिर्फ इसलिए बेरहमी से मार (Man Stabbed His Classmate To Death) डाला क्योंकि युवती ने उसके प्यार के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. यह वारदात एक फूड कोर्ट में हुई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित युवती का नाम विक्टोरिया मोटा था. उसकी उम्र 22 साल थी. विक्टोरिया के क्लासमेट मैथ्यूज ने उसे डाउनटाउन के फूड कोर्ट में लंच के लिए बुलाया था. वहां उसने विक्टोरिया की बेरहमी से हत्या कर दी.More Related News