
Brazil में कोरोना से 6 लाख लोगों की गई जान, राष्ट्रपति Jair Bolsonaro के खिलाफ दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा?
Zee News
ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) को आपराधिक मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है. यह मुकदमा उन पर देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) को ढंग से न निपट पाने के आरोप में चल सकता है.
ब्रासीलिया, ब्राजील: ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) को देश में कोरोना महामारी (Coronavirus) से ढंग से न निपट पाने के आरोप में 11 आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है. यह जानकारी मामलों की जांच के लिए बनाए गए पैनल के हेड सीनेटर Renan Calheiros ने दी है.
Renan Calheiros ने एक इंटरव्यू में कहा कि जांच कमेटी देश की आबादी के खिलाफ नरसंहार, सार्वजनिक धन के अनियमित उपयोग, स्वच्छता उपायों के उल्लंघन, अपराध को उकसाने और निजी दस्तावेजों की जालसाजी जैसे आरोपों में जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) पर मुकदमा चलाने की सिफारिश करेगी. कैलहेरोस ने कहा कि बोल्सोनारो के साथ ही उनके बेटों ओर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री Eduardo Pazuello पर भी आरोप लगाए जाने की संभावना है.