![Brazil के राष्ट्रपति हुए हिचकियों से बेहाल, Jair Bolsonaro को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, हो सकती है सर्जरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/15/872695-brazil1.jpg)
Brazil के राष्ट्रपति हुए हिचकियों से बेहाल, Jair Bolsonaro को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, हो सकती है सर्जरी
Zee News
अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए मशहूर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो हिचकियों के चलते परेशान हैं. उन्हें पिछले कई दिनों से हिचकियां आ रही हैं. ज्यादा देर तक बोलना भी उनके संभव नहीं हो पा रहा है. आर्मी अस्पताल में राष्ट्रपति के टेस्ट चल रहे हैं, उसके बाद तय होगा कि सर्जरी करनी है या नहीं.
ब्रासिलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पिछले कई दिनों से लगातार हिचकियां (Hiccups) आ रही हैं. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति की सर्जरी भी की जा सकती है. इस महीने की शुरुआत में बोल्सोनारो ने डेंटल इम्प्लांट कराया था. इसके बाद से ही उन्हें लगातार हिचकियां आ रही हैं. - Estaremos de volta em breve, se Deus quiser. O Brasil é nosso! ‘अल जजीरा’ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) को राजधानी स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया है. यहां हिचकियों का कारण जानने के लिए कुछ टेस्ट कराए जा रहे हैं. टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर तय करेंगे कि बोल्सोनारो को सर्जरी की जरूरत है या नहीं. वहीं, राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बोल्सोनारो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. बयान में बताया गया है कि 2018 में एक चुनावी रैली के दौरान बोल्सोनारो के पेट में चाकू मारा गया था, उसके बाद से उनकी कई सर्जरी हो चुकी हैं. — Jair M. Bolsonaro (@jairbolsonaro)More Related News