
Brazil: इस डॉक्टर को चढ़ा YouTube का बुखार, मरीजों से कहा- पहले चैनल करो सब्सक्राइब
Zee News
Doctor Asks People To Subscribe His YouTube Channel: डॉक्टर डिकसन कोरोना के इलाज के लिए जो दवाएं देते हैं वो विवादों में हैं. यूट्यूब के एक नए नियम के अनुसार डॉक्टर डिकसन के 12 वीडियो हटा दिए गए.
ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) का एक डॉक्टर आज कल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. ये डॉक्टर लोगों को फ्री में मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन देता है लेकिन इनकी एक शर्त है कि अगर उनकी सर्विस चाहिए तो उनका यूट्यूब (YouTube) चैनल सब्सक्राइब करना पड़ेगा. यह डॉक्टर की कोरोना (Coronavirus) के लिए विवादित दवाएं मुहैया कराने को लेकर भी आलोचना का शिकार हो चुका है. बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस डॉक्टर का नाम एलबर्ट डिकसन है. यह एक ऑपथेल्मोलॉजिस्ट है. हाल ही में डॉक्टर का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनसे फ्री प्रिस्क्रिप्शन कैसे लिया जा सकता है. ये डॉक्टर एक पॉलिटिकल पार्टी से भी जुड़े हुए हैं.