Boris Johnson ने Islamophobia पर दिए बयानों के लिए मांगी माफी, Burqas वाली महिलाओं को बताया था लेटरबॉक्स
Zee News
बोरिस जॉनसन ने 2018 में एक अखबार के लिए लिखे आर्टिकल में कहा था कि बुर्के (Burqas) में जाती हुईं मुस्लिम महिलाएं 'लेटरबॉक्स' की तरह दिखती हैं. उन्होंने इस हुलिए को बैंक लुटेरों से भी जोड़ा था. अब उन्होंने पूर्व में दिए अपने सभी बयानों के लिए माफी मांगी है.
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) इस्लाम और मुस्लिम महिलाओं को लेकर दिए अपने बयानों पर घिर गए हैं. जॉनसन ने अपने पूर्व के बयानों पर माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. इस्लामोफोबिया (Islamophobia) सहित भेदभाव की शिकायतों को लेकर कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) की एक रिपोर्ट के लिए बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने पुराने बयानों पर खेद जताया है. बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भेदभाव और शिकायतों से निपटने के तरीकों की अलोचना के जवाब में सत्ताधारी पार्टी द्वारा मानवाधिकार आयोग और समानता आयुक्त रह चुके प्रोफेसर स्वर्ण सिंह (Swaran Singh) से तैयार करवाई गई स्वतंत्र रिपोर्ट के लिए दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा था, उसके लिए उन्हें अफसोस है. बता दें कि रिपोर्ट में जॉनसन से जुड़े कई उदाहरणों का जिक्र किया गया है.More Related News