BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 72 प्रत्याशियों के नाम, करनाल से खट्टर, नागपुर से गडकरी लड़ेंगे चुनाव
Zee News
BJP second candidate list: केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 72 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कई बड़े नामों को जगह दी है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में 72 प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे. दूसरी लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे. एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर को पार्टी करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी व माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी का आभार प्रकट करता हूँ।
मोदी जी के नेतृत्व में देश में 400 सीटें जीतकर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की…