BJP ने किया राज्य सभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान, 4 अक्टूबर को होगी वोटिंग
Zee News
Rajya Sabha By-Elections: राज्य सभा के सांसदों के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश और असम में दो सीटें खाली हुई हैं. बीजेपी ने एल मुरुगन को राज्य सभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने राज्य सभा (Rajya Sabha) सीट के लिए होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी (BJP) ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) को और मध्य प्रदेश से केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) को उम्मीदवार बनाया है. 4 अक्टूबर को राज्य सभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.
बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी मिलने के बाद दोनों के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई. सर्बानंद सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री थे और विधान सभा चुनाव में दोबारा जीत हासिल करने के बाद भी उन्होंने आलाकमान के कहने पर मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. बाद में उनको केंद्रीय मंत्री बनाया गया.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.