BJP और 'इंडिया' पर निशाना! मायावती की मांग, देश के नाम पर बनी पार्टियों पर रोक लगाए SC
Zee News
मायावती ने हाल ही में साफ किया है कि वो एनडीए या फिर इंडिया किसी के भी साथ 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगी. अब मायावती ने कहा-हमारी पार्टी का इन दोनों जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी गठबंधनों से दूरी बनाए रखना पूरे तौर पर सही और जनहितैषी है.’
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि देश के नाम पर बन रही पार्टियों और गठबंधनों पर तुरंत रोक लगाई जाए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नाम को संविधान से छेड़छाड़ की सोची-समझी रणनीति और षड्यंत्र बताया है.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?