
Bird Attack: Park में महिला पर Magpie ने मारा झपट्टा, लड़खड़ाकर जमीन पर गिरी और चली गई बच्ची की जान
Zee News
ऑस्ट्रेलिया में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्ची की जान चली गई. बच्ची की मां उसे गोद में उठाकर पार्क में टहल रही थी, तभी एक पक्षी ने हमला बोल दिया. अचानक हुए इस हमले से महिला बुरी तरह घबरा गई और पक्षी को भगाने का प्रयास करने लगी. इस बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वो बच्ची के साथ गिर पड़ी.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक पक्षी के चलते नवजात की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब बच्ची की मां उसे गोद में लेकर पार्क में टहल रही थी. दरअसल, Magpie नामक पक्षी ने अचानक महिला पर हमला (Bird Attack) बोल दिया, जिससे वह लड़खड़ाकर बच्ची के साथ गिर गई. महिला तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. ‘ABC’ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में हुई. यहां पार्क (Park) में एक महिला अपनी बच्ची को लेकर घूम रही थी. इसी दौरान एक पक्षी ने बच्ची पर झपट्टा मारा. अचानक हुए इस हमले से महिला घबरा गई और बच्ची को बचाने के चक्कर में वह जमीन पर गिर गई. महिला को तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन बच्ची की हालत गंभीर हो गई.