Bigg Boss 16: शालीन की वजह से फिर रोईं सुंबुल, दोस्ती में नॉमिनेशन ने डाली फूट, एक्टर बोले- मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं
AajTak
बिग बॉस के हालिया नॉमिनेशन टास्क में शालीन ने सुंबुल को छोड़ शिव को बचाने की कोशिश की थी. इसी बात से सुंबुल नाराज हैं. सुंबुल शालीन से बात नहीं कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल का गुस्सा फूटते हुए दिखेगा. उनका शालीन से झगड़ा होगा. सुंबुल शालीन का बिहेवियर देख अपसेट हैं, वे रोती हुई भी नजर आईं.
बिग बॉस में कब रिश्ते बनते हैं और कब टूटते हैं, कोई नहीं बता सकता. शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की दोस्ती भी कुछ ऐसी ही है. सुंबुल अपने दोस्त शालीन से बेहद नाराज हैं. नॉमिनेशन टास्क के बाद से सुंबुल और शालीन की दोस्ती में एक बार फिर दरार पड़ती दिख रही है. अपकमिंग एपिसोड में इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे. सुंबुल को शालीन पर भड़कते हुए दिखाया जाएगा.
शालीन-सुंबुल में फिर तकरार जैसा कि सभी को याद होगा बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ था. जहां सौंदर्या और शालीन शैतानी ताकत बने थे. उन्हें शिव ठाकरे और सुंबुल में से किसी एक को नॉमिनेशन से बचाना था. वहां शालीन ने शिव को बचाने की कोशिश की थी. उन्होंने अपनी दोस्त सुंबुल को सुरक्षित करने के लिए नहीं कहा था. बस इसी बात से सुंबुल नाराज हैं. तबसे सुंबुल शालीन से बात नहीं कर रही हैं. बुधवार के एपिसोड में सुंबुल का गुस्सा फूटते हुए दिखेगा. उनका शालीन से झगड़ा होगा. सुंबुल शालीन का ये बिहेवियर देख काफी अपसेट हैं, वे रोती हुई भी नजर आईं.
शालीन पर भड़कीं सुंबुल
शालीन ने सुंबुल को मनाने की पूरी कोशिश की. शालीन ने सुंबुल से कहा कि वो उनके साथ हमेशा रहेंगे. वो उनकी बात नहीं समझ रही हैं. सुंबुल ने शालीन पर भड़कते हुए कहा- आपने एक बार भी मुझे बचाने की कोशिश नहीं की. आप मेरे लिए जरूरी हो इसलिए मुझे फर्क पड़ रहा है. मैं क्या करूं, आपके बारे में इतनी बकवास की गई तब भी मैं आपके साथ खड़ी रही थी. मुझसे बात मत करो. मैं आपको इरिटेट कर रही हूं, परेशान कर रही हूं तो छोड़ो क्यों इतना इरिटेशन ले रहे हो. शालीन और सुंबुल की इस तकरार का द एंड कैसा होगा, इसे जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. जबसे टीना और शालीन में नजदीकियां बढ़ी हैं, सुंबुल अलग थलग रहने लगी हैं.
सुंबुल के पिता ने शालीन को लगाई थी डांट
बिग बॉस में पहले दिन से शालीन और सुंबुल टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. दूसरे वीकेंड का वार में सुंबुल के पिता ने शो में आकर शालीन की फटकार लगाई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि शालीन ने उनकी बेटी का तमाशा बना दिया है. पिता से मिली सलाह के बाद भी सुंबुल ने शालीन का साथ नहीं छोड़ा, दोस्ती बरकरार रखी. मगर इतना है दोनों की दोस्ती में तनाव जरूर आ गया है.