![Bigg Boss 16 में टूटेगा TRP का रिकॉर्ड, Salman Khan के शो के इतिहास में पहली बार होंगी ये अतरंगी चीजें!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/ssal-sixteen_nine.png)
Bigg Boss 16 में टूटेगा TRP का रिकॉर्ड, Salman Khan के शो के इतिहास में पहली बार होंगी ये अतरंगी चीजें!
AajTak
बिग बॉस 16 फुल ऑन एंटरटेनमेंट और मजेदार सरप्राइजेस से भरा होने वाला है. मेकर्स ने अपने दर्शकों को बिग बॉस 16 के जरिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने की पूरी तैयार कर ली है. इस साल आपको बिग बॉस में कई ऐसी नई चीजें देखने को मिलेंगी, जो शो के इतिहास में अब तक नहीं दिखी हैं.
Bigg Boss Season 16: दिल थाम लीजिए....क्योंकि टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 का आगाज होगा. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान अपनी होस्टिंग से शो में चार चांद लगाने को तैयार हैं.
एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा शो
बिग बॉस 16 फुल ऑन एंटरटेनमेंट और मजेदार सरप्राइजेस से भरा होने वाला है. मेकर्स ने अपने दर्शकों को बिग बॉस 16 के जरिए एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने की पूरी तैयार कर ली है. इस साल आपको बिग बॉस में कई ऐसी नई चीजें देखने को मिलेंगी, जो शो के इतिहास में अब तक नहीं दिखी हैं.
बिग बॉस ने सीजन 16 को स्पाइसी बनाने के लिए अपने कई नियम बदल दिए हैं. कंटेस्टेंट्स इस बार शो में धमाल मचाने वाले हैं. बिग बॉस 16 को लेकर फैन क्लब पर कई नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी एक्साइटमेंट भी डबल हो जाएगी. तो फिर देर किस बात की है, आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 16 में आपको क्या नया देखने को मिलेगा.
खास होगी थीम बिग बॉस के घर का जब भी नाम आता है तो सबसे पहले थीम पर ध्यान जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बॉस का घर हर साल अलग-अलग थीम पर बेस्ड होता है. पिछले साल दर्शकों को जंगल थीम देखने को मिली थी, तो वहीं इस साल बिग बॉस के घर की थीम 'Ocean and Water' बताई जा रही है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि सीजन 16 की थीम सर्कस होगी. अब थीम सर्कस हो या फिर वॉटर, हैं तो दोनों ही इंटरेस्टिंग.
नॉमिनेशन में मचेगी तबाही बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन के टाइम पर तबाही मचने वाली है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस साल कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन डिस्कस कर सकेंगे. आप अगर बिग बॉस के फैन हैं तो आपको पता होगा कि नॉमिनेशन पर बात करने की बिग बॉस बिल्कुल इजाजत नहीं देते हैं, लेकिन इस बार इस नियम को हटा दिया जाएगा.