![Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के चेहरे से 'नकाब' हटाएंगे शेखर सुमन, क्या होगी घर में एंट्री?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/shekhar_bigg_boss-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के चेहरे से 'नकाब' हटाएंगे शेखर सुमन, क्या होगी घर में एंट्री?
AajTak
रविवार की शाम 'बिग बॉस 16' पर कृष्णा अभिषेक के नाम होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने एक नया ट्विस्ट देते हुए फैन्स को बताया है कि शेखर सुमन भी अपना शो लेकर इस बारी वूट पर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के चेहरे से वह नकाब हटाते नजर आएंगे. वहीं, कृष्णा अभिषेक को सभी को गुदगुदाने का जिम्मा दिया गया है.
इस बार 'बिग बॉस 16' हर रोज धमाका कर रहा है. नई चीजें लाकर दर्शकों के मन में उत्साह पैदा कर रहा है. सलमान खान तो शो को केवल होस्ट कर रहे हैं, लेकिन असली खेल तो बिग बॉस खुद खेल रहे हैं. एक-एक करके नए शोज के साथ ऑडियन्स का मनोरंजन करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पहले तो बिग बॉस ने यह बताया कि इस सीजन 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार होने वाला है. इसके बाद कृष्णा अभिषेक रविवार की शाम सभी को गुदगुदाने आ रहे हैं, इसकी जानकारी उन्होंने दी. अब शेखर सुमन का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने खुलासा किया है कि कॉमेडियन और एक्टर अपना शो 'मूव एंड शेक विद शेखर सुमन' लेकर आ रहे हैं.
शेखर लेकर आ रहे नया शो इस शो में शेखर सुमन कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब हटाते नजर आएंगे. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि शेखर सुमन खुद एक नकाब के पीछे हैं. बैकग्राउंड में वह कहते सुने जा सकते हैं कि दिल को देखो, चेहरा न देखो. चेहरों ने लाखों को लूटा. दिल सच्चा और चेहरा झूठा. उतरेंगे एक-एक करके सारे नकाब. 'मूव एंड शेक विद मी' के साथ हर रविवार शाम साढ़े 9 बजे मैं आप सभी के सामने आऊंगा.
प्रोमो से तो यही लग रहा है कि शेखर सुमन घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब हटाते नजर आएंगे. हालांकि, शो में शेखर सुमन करने क्या वाले हैं. क्या स्ट्रैटेजी उनकी रहेगी. किस तरह का गेम वह कंटेस्टेंट्स के साथ खेलेंगे, इसके बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं हाथ लगी है. शेखर सुमन टीवी पर खुद के शो के साथ काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं. वैसे आजकल शेखर सुमन अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दे रहे हैं.
शो की बात करें तो सलमान खान 'शनिवार का वार' में कंटेस्टेंट्स को बताएंगे कि इस बार सीजन में कौन हिट औऱ कौन फ्लॉप होने वाला है. सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड चल रहा है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि इश बार तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक सारी लाइमलाइट लूट ले जा रहे हैं. दूसरे नंबर पर टीना दत्ता हैं और तीसरे पर प्रियंका चहर चौधरी. टीना, टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वहीं, प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत 'उडारियां' से की है जो पिछले साल ही शुरू हुआ था.