Bigg Boss 15: Salman Khan ने खोया आपा, Prateek को दी नेशनल टीवी पर गाली!, देखें वीडियो
Zee News
'वीकेंड का वार' का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान (Salman Khan) प्रतीक (Prateek) की क्लास लगाते नज़र आ रहे हैं
नई दिल्ली: प्रतीक सहजपाल (Prateek Sehajpal) बिग बॉस (Bigg Boss) में अपने गुस्सैल मिजाज़ के लिए जाने जाते हैं. आय दिन वह बिग-बॉस के घर में तोड़फोड़ करते रहते हैं. हालाकि उनको इस बात को लेकर डाट भी पड़ चुकी है. लेकिन वह अपने इस अग्रेसिव नेचर से बाज़ नहीं आते हैं.
'वीकेंड का वार' का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान (Salman Khan) प्रतीक (Prateek) की क्लास लगाते नज़र आ रहे हैं, प्रोमो के मुताबिक प्रतीक की हरकतों पर सलमान इतने नाराज़ हैं कि उन्होंने नेशनल टेलीवीज़न पर उन्हें को गाली भी दे दी. वह प्रोमो में कहते दिख रहे हैं कि- प्रतीक यू लुकिंग लाइक आ फूल....कोई यह कहता है कि अगर मेरी मां या मेरी बहन बाथरूम में होती तो मैं भी यही करता गेम के लिए.....वाह. मतलब गेम मां और बहन से बढ़कर है?.. विधि अगर चाहती तो आपकी धज्जियां उड़ा सकती थी. अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी....
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?