![Bigg Boss 15 में मिली हार से टूटा Karan Kundrra का दिल, लिखा- बहुत सी चीजों से विश्वास उठ गया](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/untitled-1_27-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 15 में मिली हार से टूटा Karan Kundrra का दिल, लिखा- बहुत सी चीजों से विश्वास उठ गया
AajTak
करण कुंद्रा ने बेहद शानदार तरीके से बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी. शुरुआत में उनका गेम काफी अच्छा रहा, जिसे लेकर हर कोई उनकी तारीफ भी करता था. पर शो के बीच में करण कुंद्रा अपने गेम से थोड़ा भटकते दिखाई दिये. वो घर के मुद्दों में कभी अपना स्टैंड नहीं लेते थे और न ही कोई स्ट्रांग राय रखते थे.
हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं! ये लाइन टेलीविजन इंडस्ट्री के बैड बॉय करण कुंद्रा पर काफी सटीक बैठती है. करण कुंद्रा भले ही बिग बॉस 15 के विनर नहीं बन पाये. पर उन्होंने कई रिश्ते और दिल जरूर जीत लिये हैं. शो में करण कुंद्रा ने न सिर्फ उमर के साथ अपनी दोस्ती साबित करी, बल्कि वो एक स्ट्रांग प्लेयर बन कर भी सामने आये. पर शायद इस सीजन की ट्रॉफी उनकी किस्मत में नहीं थी. करण की हार से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि वो भी निराश हैं. I might take time to recover from what happened but I assure you I will.. and I promise you I will not disappoint you.. never again.. thank you my family!!!