![Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकला ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/capture_2-sixteen_nine_0.png)
Bigg Boss 15 की ट्रॉफी छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से निकला ये कंटेस्टेंट, जानें कौन?
AajTak
निशांत भट्ट ने सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में अपने शातिर गेम से लोगों को एंटरटेन किया था. मगर वो शो जीत नहीं पाए थे. निशांत फर्स्ट रनरअप रहे थे. बीबी 15 में निशांत को एंट्री मिली, वो टॉप 6 में शामिल हैं. निशांत ने दर्शकों को बीते महीनों में काफी एंटरटेन किया. देखना होगा बीबी ट्रॉफी निशांत के पास आती है या नहीं.
अगर आप बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट निशांत भट्ट के फैन हैं और चाहते हैं कि बीबी15 की ट्रॉफी वो ही उठाएं, तो आपको हमारी ये खबर सुनकर शॉक लग सकता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि निशांत भट्ट ने बीबी ट्रॉफी को छोड़ पैसों का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर निकलने का फैसला किया.
More Related News