![Bigg Boss हाउस की तस्वीरें लीक, सीजन 16 की थीम पर बड़ा अपडेट, जानें सलमान खान के शो में क्या होगा नया?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/salman_2-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss हाउस की तस्वीरें लीक, सीजन 16 की थीम पर बड़ा अपडेट, जानें सलमान खान के शो में क्या होगा नया?
AajTak
बिग बॉस 16 में टीवी और बॉलीवुड के बड़े नाम पार्टिसिपेट कर सकते हैं. सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है जिसमें बीबी हाउस की झलक देखने को मिलती है. सलमान ने प्रोमो शूट कर लिया है. बीबी हाउस की पहली झलक सामने आई है.
कुछ महीनों का इंतजार और फिर टीवी के सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का आगाज हो जाएगा. सलमान खान के शो की इंसाइड डिटेल्स को जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में अगर हम ये कहें कि सीजन 16 में बीबी हाउस कैसा दिखेगा और शो की थीम क्या होगी, इसका खुलासा हो गया है, तो आप भी सरप्राइज हो जाएंगे.
क्या होगी बीबी16 की थीम?
बीबी 16 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. कई बड़े नामों को अप्रोच किया गया है. पिछले साल शो जंगल थीम पर बेस्ड था. इससे हटकर इस बार बीबी हाउस का थीम वॉटर होने वाला है. टेली चक्कर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है. बीबी हाउस ब्लू कलर से पेंट होगा. पानी के जानवरों के हर ओर पोस्टर्स लगे होंगे. पूरे शो का फोकस वॉटर पर होगा.
सलमान ने शूट किया प्रोमो
सलमान खान के शूट का बिहाइंड द सीन फोटो सामने आया है जिसमें बीबी हाउस की झलक देखने को मिलती है. सलमान ने प्रोमो शूट कर लिया है. सितंबर के दूसरे हफ्ते में प्रोमो रिलीज किया जाएगा. इस रिपोर्ट ने जरूर फैंस की बेताबी बढ़ा दी है. बिग बॉस 16 अक्टूबर तक ऑनएयर होने की संभावना है. इस बार भी रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.
बिग बॉस 16 में कौन करेंगे शिरकत?