Bigg Boss का ये कैसा मजाक? 0 हुई प्राइज मनी, TRP के लिए मेकर्स के फेक हथकंडे
AajTak
बिग बॉस गेम में रोमांच लाने के लिए फ्लॉप ट्विस्ट लाए जा रहे हैं. जैसे फेक एविक्शन, फेक एलिमिनेशन और बजर टास्क. कंटेस्टेंट्स को फिर से 50 लाख जुटाने का मौका मिलेगा. मगर सवाल ये है अगर ये पैसा वापस ही आना है तो फिर इसे गंवाने का नाटक क्यों? क्यों प्राइज मनी के नाम पर दांव खेलने की जरूरत मेकर्स को पड़ी?
क्या आपने कोई ऐसा रियलिटी शो देखा है जिसकी प्राइज मनी शून्य यानी '0' है. नहीं देखा तो बिग बॉस 16 देख लीजिए. अब आप भी सोच रहे होंगे वो शो क्यों ही देखना जिसकी खुद की वैल्यू '0' हो चुकी है. जिस शो के कंटेस्टेंट्स '0' प्राइज मनी की वजह से अफसोस मना रहे हैं. उनका शो को लेकर मोटिवेशन '0' हो गया है. रियलिटी शो का ये ट्विस्ट भले ही मेकर्स को Wow लग रहा हो, पर ऑडियंस को '0' लग रहा है.
बिग बॉस के फेक ट्विस्ट सच कहें तो '0' प्राइज मनी होने के बाद बिग बॉस लवर्स का शो देखने का इंटरेस्ट भी जीरो ही नजर आ रहा है. क्योंकि लोग मेकर्स के फेक हथकंड़ों से परेशान हो गए हैं. सीजन 16 में बिग बॉस खेल रहे हैं. मगर ऐसा बोरिंग खेलेंगे किसी ने कल्पना नहीं की थी. गेम में रोमांच लाने के लिए फ्लॉप ट्विस्ट लाए जा रहे हैं. जैसे फेक एविक्शन, फेक एलिमिनेशन और बजर टास्क. टीआरपी में उछाल लाने के लिए बार-बार एलिमिनेशन और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लेकर मजाक किया जा रहा है. 1-2 दिन के गेस्ट को पहले वाइल्ड कार्ड बनाकर परोसा गया फिर रुखस्ती की गई. ऐसे ही बार बार एविक्शन टाला गया. अब किसे बचाने और क्या बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए ये सब किया गया समझ से परे है.
शालीन बने बिग बॉस का मोहरा? बीते हफ्ते हुआ बजर टास्क तो और भी माशाअल्लाह निकला, जहां बिग बॉस ने शालीन भनोट के कंधे पर बंदूक चलाई. शालीन को बजर टास्क देकर धर्मसंकट में डाला. पहले टीना को शालीन के जरिए घर से बाहर निकाला. फिर एक दिन बाद टीना को शालीन के जरिए शो में वापस लाया गया. इस बजर टास्क की भेंट चढ़ी शालीन-टीना की 'फेक' लव स्टोरी. बजर टास्क की वजह से लोगों के बीच हलचल तो मची, पर अब इसका नतीजा देख ऑडियंस बोर हो रही है. टीना के फेक एविक्शन का ये ड्रामा कईयों को नागवार गुजरा है. वहीं इन सबमें प्राइज मनी का बेड़ा गर्क हो गया है. जो कि शून्य हो गई है.
बिग बॉस के फ्लॉप शो का जिम्मेदार कौन? हालांकि ऐसा नहीं है विनर '0' मनी लेकर घर जाएगा. निश्चित ही ये खोया अमाउंट वापस आएगा. कंटेस्टेंट्स को फिर से 50 लाख जुटाने का मौका मिलेगा. मगर सवाल ये है अगर ये पैसा वापस ही आना है तो फिर इसे गंवाने का नाटक क्यों? क्यों प्राइज मनी के नाम पर दांव खेलने की जरूरत मेकर्स को पड़ी?
इस सीजन में ये दो बार हो चुका है. लोगों का मानना है इस तरह के फेक ट्विस्ट शो में लाने से बेहतर होता, अगर मेकर्स अच्छे टास्क को इंट्रोड्यूस करते. क्योंकि सीजन 16 में कंटेस्टेंट्स खेल नहीं रहे, बोर कर रहे हैं क्योंकि मेकर्स की प्लानिंग, स्ट्रैटिजी फ्लॉप हुई है. शो के पिटने के पीछे कंटेस्टेंट्स कम मेकर्स ज्यादा जिम्मेदार हैं.
क्यों आपको क्या लगता है?