
Biden ने Andrew Cuomo का इस्तीफा लेने से किया इनकार, छह महिलाओं ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेमोक्रेट सदस्यों (Democrats) की मांग को खारिज करते हुए कहा कि एंड्रयू क्यूमो पर लगे आरोपों की जांच चल रही है और मेरा मानना है कि हमें जांच पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए. न्यूयॉर्क के गवर्नर क्यूमो पर अब तक कई महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने यौन उत्पीड़न का सामना कर रहे न्यूयॉर्क (New York) के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो (Andrew Cuomo) का इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया है. बाइडेन द्वारा क्यूमो के इस अप्रत्यक्ष समर्थन से डेमोक्रेटिक सदस्य भी हैरान हैं, क्योंकि विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के साथ-साथ कई डेमोक्रेट्स भी गवर्नर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. एंड्रयू क्यूमो के खिलाफ अब तक छह महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन महिलाओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि गवर्नर ने उन्हें गलत तरह से छूआ (Inappropriately Touching) था. CNN के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को डेमोक्रेट सदस्यों (Democrats) की मांग को खारिज करते हुए कहा कि एंड्रयू क्यूमो पर लगे आरोपों की जांच चल रही है. मेरा मानना है कि हमें जांच पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए. बाइडेन ने पहली बार क्यूमो के मामले पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की है. इससे पहले, 63 वर्षीय डेमोक्रेट गवर्नर ने खुद भी इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह अपने ऊपर लगे नए आरोपों से अंजान हैं और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.