Bhool Bhulaiyaa 2 की कमाई पर सवाल, OTT पर मिले खराब रिव्यू, अपसेट हुए Kartik Aaryan के फैंस
AajTak
मूवी भूल भुलैया 2 के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. कई लोग हैं जो इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. फिल्म जबसे ओटीटी पर रिलीज हुई है लोगों के निगेटिव कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. उन्हें कार्तिक आर्यन की ये फिल्म पसंद नहीं आ रही.
2022 की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्मों में भूल भुलैया 2 शुमार रही है. फिल्म पांचवें हफ्ते में भी नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. क्रिटिक्स के साथ पब्लिक ने भी मूवी को पसंद किया है. पाचवें हफ्ते में मूवी ने मंगलवार तक 183.24 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन आपके लिए ये शॉकिंग रहेगा जब जानेंगे कि फिल्म को ओटीटी पर देखने के बाद लोगों का कुछ और ही कहना है.
भूल भुलैया 2 को मिल रहा खराब रिस्पॉन्स
OTT पर भूल भुलैया 2 देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म की आलोचना की है. उन्हें इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा कैसे ये मूवी करोड़ों कमा रही है. लोगों ने फिल्म को बुरा तो बताया ही, साथ ही कार्तिक आर्यन की एक्टिंग पर सवाल भी उठाए. उनके मुताबिक फिल्म भूल भुलैया 2 की बस एक ही अच्छी चीज है वो है तब्बू की दमदार एक्टिंग. सोशल मीडिया पर तो जैसे कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर निगेटिव रिव्यूज की बाढ़ सी आ गई है. फिल्म की उम्दा कमाई से लोग सबसे ज्यादा शॉक्ड दिखे.
I don't know how I survived through Bhool Bhulaiya 2 yesterday. Kartik Aryan kahan gaya confidence man, no eye contact , bad dialogue delivery, horrible Bangla.
5 दिन में एक बार नीतू कपूर को फोन करते हैं रणबीर, क्या बेटा हो गया जोरू का गुलाम?
एक यूजर ने लिखा- मुझे यकीन नहीं हो रहा कैसे मैं भूल भुलैया 2 देखने के बाद जिंदा बचा हूं. कार्तिक आर्यन तुम्हारा कॉन्फिडेंस कहां गया, कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, बुरी डायलॉग डिलीवरी, खौफनाक बांग्ला. दूसरे शख्स ने लिखा- बस तब्बू की वजह से भूल भुलैया 2 देखी जा सकती है. उनके सिवा सब कूड़ा है. लोगों का कहना है कि वो भूल भुलैया 2 देखने का रिस्क नहीं ले सकते. एक शख्स लिखता है. मैंने 20 मिनट फिल्म देखी और मैं बीमार पड़ गया.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.