![Bharti Singh की वेकेशन का प्लान बच्चे ने किया कैंसिल, बोलीं- मैं दुखी हूं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/bharti_0-sixteen_nine.png)
Bharti Singh की वेकेशन का प्लान बच्चे ने किया कैंसिल, बोलीं- मैं दुखी हूं
AajTak
वैसे कॉमेडियन भारती सिंह का भी जवाब नहीं. किस तरह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहना है ये बात भारती अच्छी तरह से जानती हैं. तभी तो पहला बच्चा हुए 40 दिन नहीं बीते कि भारती के दूसरे बच्चे की प्लानिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
मां बनने के बाद से कॉमेडियन भारती सिंह की लाइफ पूरी तरह से चेंज हो गई है. भारती सिंह की लाइफ में आया ये बदलाव आप इसी बात से समझ सकते हैं कि वो वैकेशन पर भी नहीं जा पा रहीं. क्योंकि अभी उनका बच्चा छोटा है. आप कहेंगे कि ये कौन से वैकेशन की बात हो रही, तो चलिए जानते हैं.
भारती सिंह के सामने खड़ी ये अड़चन भारती सिंह ने बताया कि उनके शो 'द खतरा खतरा' की टीम शो खत्म होने के बाद वेकेशन की प्लानिंग कर रही है. लेकिन अफसोस की बात ये है कि भारती इस ट्रिप पर नहीं जा सकेंगी. इसकी भी वजह भारती ने बताई है. वे कहती हैं- मैं दुखी हूं मैं ट्रिप पर नहीं जा सकती क्योंकि बेबी ये टूर नहीं ले सकता. सब लोग छुट्टी का प्लान बना रहे हैं. मैं चाहकर भी नहीं बना सकती क्योंकि अभी बच्चा 40 दिन का नहीं हुआ है. ट्रैवल नहीं करते ना.
Sonakshi Sinha की शादी का क्या है सच? एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा
भारती सिंह शूटिंग में रहती हैं बिजी वैसे कॉमेडियन भारती सिंह का भी जवाब नहीं. किस तरह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहना है ये बात भारती अच्छी तरह से जानती हैं. तभी तो पहला बच्चा हुए 40 दिन नहीं बीते कि भारती के दूसरे बच्चे की प्लानिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है. भारती बच्चे को जन्म देने के 12 दिन बाद काम पर लौट आई थीं. वे शो खतरा खतरा की शूटिंग में बिजी रहती हैं. बच्चे को घर पर छोड़ काम पर जाना भारती को पसंद तो नहीं लेकिन क्या करें, अपने काम को लेकर भारती बेहद प्रोफेशनल हैं. भारती अक्सर अपने बेटे गोला की बात किया करती हैं.
हॉलीवुड फिल्म Doctor Strange ने दिखाया PAK सेलेब्स को आईना, पाकिस्तानियों ने उड़ाया मजाक- बेहतर फिल्म बनाओ
भारती सिंह कई मौकों पर बताती आई हैं कि वो एक बच्चा और चाहती हैं. भारती को पैपराजी ने कहा कि अब उनके एक बेटी भी होनी चाहिए. इसके जवाब में भारती ने कहा- मैं भी मानती हूं कि बेटी तो होनी चाहिए. अभी 2 साल का गैप होना चाहिए है ना. अभी भाई है तो बहन होनी चाहिए और बहन है तो भाई होना चाहिए.