![BB15 Finale में Siddharth Shukla की याद में रो पड़ीं शहनाज, Salman Khan के भी निकले आंसू](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/salamaanana_1200-sixteen_nine.jpg)
BB15 Finale में Siddharth Shukla की याद में रो पड़ीं शहनाज, Salman Khan के भी निकले आंसू
AajTak
2021 बिग बॉस के लिए एक बड़ा झटका लेकर आया. बिग बॉस 13 के विनर और लोगों के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. अब शो के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस मौके पर शहनाज गिल भी शिरकत करेंगी.शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान और शहनाज काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 का फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. एक लंबा सफर अपने अंत की ओर बढ़ चला है. शो से जुड़ी हुई खट्टी-मीठी यादों को समेटा जा रहा है. मगर कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें समेट पाना बहुत मुश्किल होता है. साल 2021 बिग बॉस के लिए एक बड़ा झटका लेकर आया. बिग बॉस 13 के विनर और लोगों के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया. अब शो के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा. इस मौके पर शहनाज गिल भी शिरकत करेंगी.शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान और शहनाज काफी भावुक नजर आ रहे हैं.