BB OTT: शमिता शेट्टी पर काम्या पंजाबी का तंज, बताया क्यों राकेश बापत नहीं हैं उनके लिए सही मैच
AajTak
काम्या ने ट्वीट में लिखा- तुमने सही कहा शमिता शेट्टी, राकेश बापत आपके लिए सही शख्स नहीं है. आपको कोई ऐसा चाहिए जो आपके इशारों पर नाचे. राकेश यकीनन ही वो शख्स नहीं है. और हां वो कंफ्यूजड नहीं है जबकि वो आजकल ज्यादा ही क्लियर नजर आ रहा है.
बिग बॉस ओटीटी में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का रिलेशन चर्चा में बना हुआ है. दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं. उनके बीच आए दिन होती तकरार देखने के बाद एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी का मानना है कि राकेश और शमिता एक-दूसरे के लिए परफेक्ट मैच नहीं हैं. काम्या ने ट्वीट कर बताया कि क्यों राकेश और शमिता एक-दूसरे के लिए सही नहीं हैं. काम्या ने ट्वीट में लिखा- तुमने सही कहा शमिता शेट्टी, राकेश बापत आपके लिए सही शख्स नहीं है. आपको कोई ऐसा चाहिए जो आपके इशारों पर नाचे. राकेश यकीनन ही वो शख्स नहीं है. और हां वो कंफ्यूजड नहीं है जबकि वो आजकल ज्यादा ही क्लियर नजर आ रहा है. U are right #shamita @RaQesh19 is not the man for u, u want someone who can dance on ur beats.. Raqesh is definitely not the one! N yes he is not confused infact he seems to be more clear now. #BiggBossOTT @VootSelectMore Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.