
Bangladesh में Hindu Village पर कट्टरपंथियों का हमला, 80 घरों में तोड़फोड़, जान बचाने के लिए गांव से भागे लोग
Zee News
हिंदू युवक की आलोचना से नाराज हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ता मंगलवार रात से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि फेसबुक पोस्ट में धार्मिक भावनाओं को भड़काया गया है. हालांकि, पुलिस ने पहले ही हिंदू युवक को गिरफ्तार कर लिया था, इसके बावजूद गांव पर हमला बोला गया.
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा से पहले बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) को निशाना बनाया गया है. कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम (Hefazat-e-Islam) के हजारों समर्थकों ने बुधवार को हथियारों से लैस होकर हिंदुओं के गांव पर हमला बोला और लगभग 80 घरों को नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि एक हिंदू युवक द्वारा कट्टरपंथी गुट के संयुक्त सचिव मौलाना मुफ्ती मामूनूल (Mawlana Mufti Mamunul) के भाषण की आलोचना के बाद गुस्साए उनके समर्थकों ने इस वारदात को अंजाम दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, शल्ला उपजिला (Shalla Upazila) के हिंदू युवक (Hindu Man) ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा लगाने का विरोध करने पर मौलाना मुफ्ती मामूनूल के भाषण की आलोचना की थी. उसने फेसबुक पर मौलाना के खिलाफ एक पोस्ट किया था, जिसके बाद हजारों की संख्या में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने बुधवार को शल्ला उपजिला स्थित हिंदू गांव नौगांव पर हमला बोल दिया. सभी हमलावर हथियारों से लैस थे. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब भारत के प्रधानमंत्री बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले हैं.