)
Bangladesh: बांग्लादेश में क्यों उठ रही राष्ट्रगान को बदलने की मांग, इसका भारत से क्या कनेक्शन?
Zee News
Bangladesh National Anthem: बांग्लादेश में राष्ट्रगान बदलने की मांग तेज हो रही है. पूर्व सैनिक से लेकर बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अमीर गुलाम आजम के बेटे अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने भी इसमें बदलाव करने की मांग की है.
नई दिल्ली: Bangladesh National Anthem: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश राजनीति अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. यहां पर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतिरम सरकार बन गई है, लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी भी प्रदर्शन हो रहे हैं. अब बांग्लादेश में राष्ट्रगान बदलने की मांग जोर पड़ रही है. आइए, जानते हैं कि बांग्लादेश में ऐसी मांग क्यों उठ रही है, इसका भारत से क्या कनेक्शन बताया जा रहा है.