
Bangladesh: चलती बस में 6 दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप, पीड़िता के दोस्त को भी बनाया बंधक
Zee News
Six Miscreants Gang Raped A Girl: जब युवती और नजमुल बस में चढ़ गए तो आरोपियों ने अन्य यात्रियों को उनकी मंजिल से पहले ही बस से उतार दिया. इसके बाद आरोपियों ने युवती और नजमुल को बंधक बना लिया. फिर उन्हें वापस नबीनगर ले गए.
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) पुलिस ने ढाका के सावर इलाके में चलती बस में 22 साल की एक युवती से गैंगरेप (Six Miscreants Gang Raped A Girl) के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीडी न्यूज के अनुसार, गैंगरेप की यह घटना बीते शुक्रवार की रात आशुलिया मवेशी बाजार में हुई. पीड़िता ने घटना के तुरंत बाद आशुलिया थाने में केस दर्ज कराया. बता दें कि गिरफ्तार सभी 6 आरोपी बस चलाते हैं, जिनकी पहचान आर्यन, शाजू, सुमोन मियां, मुनव्वर, शोहाग और सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है. ये सभी लोग तुराग के कामरपाड़ा के रहने वाले हैं.