![Bangladesh को 12 लाख Corona Vaccine और 109 एंबुलेंस की भेंट, 5 अहम समझौतों पर दस्तखत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/27/793660-pm-hasina-twiter.jpg)
Bangladesh को 12 लाख Corona Vaccine और 109 एंबुलेंस की भेंट, 5 अहम समझौतों पर दस्तखत
Zee News
विदेश मंत्रालय (MEA) प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने हेल्थ, ट्रेड, एनर्जी और संपर्क के क्षेत्र समेत समेत कई विषयों पर हुई प्रगति की चर्चा की.'
ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर ढ़ाका (Dhaka) में अपनी समकक्ष शेख हसीना (Sheikh Hasina) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच संपर्क, ऊर्जा, कारोबार, स्वास्थ्य तथा विकासात्मक सहयोग जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों से जुड़े 5 सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किये. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी शुरू होने के बाद से पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है. वहीं शनिवार को दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता भी हुई जो करीब घंटे भर चली. “” to overcome Covid! विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने वार्ता के बाद ट्वीट किया, 'दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्वास्थ्य, व्यापार, संपर्क, ऊर्जा, विकासात्मक सहयोग और कई अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा की.'More Related News