!['Badhaai Do': क्या है 'लैवेंडर मैरिज'? जिसकी कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे Rajkummar Rao](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/badhai-do_1200-sixteen_nine.jpg)
'Badhaai Do': क्या है 'लैवेंडर मैरिज'? जिसकी कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे Rajkummar Rao
AajTak
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म लव या अरेंज मैरिज नहीं, बल्कि 'लैवेंडर मैरिज' पर आधारित है. हम में से कई लोग होंगे, जिन्होंने शायद ये शब्द पहली बार सुना होगा. चलिये आज आपको बताते हैं कि आखिर ये 'लैवेंडर मैरिज' है क्या और समाज में इसका क्या महत्व है.
देश को आजाद हुए कई साल हो चुके हैं. पर अब भी हमारा समाज कई रुढ़िवादी सोच से आजाद नहीं हो पाया है. जैसे गे और लेस्बियन मैरिज को ही ले लीजिये. पढ़े-लिखे समाज में आज भी गे और लेस्बियन लोगों की मोहब्त को गुनाह माना जाता है. कई बार समाज के प्रेशर में आकर लोग शादी, तो कर लेते हैं पर निभा नहीं पाते. इसी गंभीर मुद्दे को राजकुमार और भूमि पेडनेकर फिल्म 'बधाई दो' के जरिये पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं.
More Related News