Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 6: बच्चन पांडे की हालत खराब, कमाई में लगातार गिरावट, 50cr कमाने के लिए संघर्ष जारी
AajTak
द कश्मीर फाइल्स के आगे बच्चन पांडे पूरी तरह ढेर हो गई है. दूसरे हफ्ते में जहां द कश्मीर फाइल्स ने आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बच्चन पांडे को दर्शक मिलने बंद हो गए हैं. बुधवार को मूवी की हालत और भी खराब दिखी. जानें कितना रहा कलेक्शन?
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले वीकेंड में फिर भी अच्छी कमाई की थी, इसके बाद से अक्षय कुमार की बच्चन पांडे का बुरा हाल है. फिल्म की कमाई की रफ्तार वीकडेज में सुस्त हुई है.
बच्चन पांडे की कमाई में लगी सेंध
आलम ये है कि बच्चन पांडे को 50 करोड़ कमाने के लिए भी जूझना पड़ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि बच्चन पांडे को द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर खा गई है. फिल्म ने मंगलवार को 3 करोड़ के करीब कलेक्ट किया था. बुधवार को मूवी की हालत और भी खराब दिखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को बच्चन पांडे ने 2.70 करोड़ कमाए.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 13: 'फायर' है The Kashmir Files, कमाए 200cr, पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म
RRR से मिलेगी टक्कर
बच्चन पांडे का 6 दिन का कुल कलेक्शन 46.21 बताया जा रहा है. इस हफ्ते के अंत तक बच्चन पांडे 50 करोड़ कमा लेगी. ये बात अलग है कि इसके लिए फिल्म को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. बच्चन पांडे का कलेक्शन इस शुक्रवार को RRR की रिलीज के बाद और अफेक्ट हो सकता है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.